Uttar Pradesh Khadi Board :उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड से मिलेगा निःशुल्क टूल किट्स

Uttar Pradesh Khadi Boardउ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड से मिलेगा निःशुल्क टूल किट्स

Uttar Pradesh Khadi Board अमरोहा जिला ग्राम उद्योग अधिकारी  गजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड (ग्रामोद्योग अनुभाग), लखनऊ के द्वारा जनपद अमरोहा में वित्तीय वर्ष-2023-24 में परम्परागत स्वरोजगार में रूचि रखने भुर्जी समाज के कारीगरों के लिये 10 पापकार्न मेकिंग मशीन निःशुल्क प्रदान करने के लक्ष्य निर्धारित किये गये है।

 

Uttar Pradesh Khadi Board उक्त मशीनें / टूल किट्स

Uttar Pradesh Khadi Board
Uttar Pradesh Khadi Board

शिक्षित बेरोजगार एवं सम्बन्धित उद्योग में रूचि रखने वाले पुरुष / महिला लाभार्थियों को निःशुल्क प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है। आवेदन के साथ नवीनतम फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति लाना आवश्यक है आवेदक ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हो तथा आयु 18 से 50 वर्ष तक होनी चाहिये।

 

वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023/24 List, बजुर्गो को तोहफा,अब मिलेंगें रु 3000 देखें नियम, पात्रता एवं सूचि

Uttar Pradesh Khadi Board

अतः मशीन प्राप्त करने के इच्छुक परम्परागत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले भुर्जी समाज के कारीगर अपना आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइटhttps://upkvib.gov.in/ पर जाकर टूल किट आवंटन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण का चयन कर आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदनकर्ता / कारीगरों का चयन मुख्यालय द्वारा गठित समिति द्वारा किया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, मालीखेड़ा रोड़, मौ० पुष्करनगर, नियर रेलवे स्टेशन, अमरोहा जनपद अमरोहा में सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त / जमा करने की अन्तिम तिथि 31/10/2023 है।

Leave a Comment