SBI YONO APP: अगर भूल गए हैं SBI YONO का USER NEME OR पासवर्ड तो इस आसान तरिके से करें रिसेट

SBI YONO APP SBI YONO APP: अगर भूल गए हैं SBI YONO का YUSER NEME OR पासवर्ड तो इस आसान तरिके से करें रिसेट

SBI YONO APP कई बार ऐसा होता है कि हम अपने बैंक अकाउंट का यूजरनेम या पासवर्ड भूल जाते हैं इसकी वजह से कई जरुरी काम नहीं हो पाता और हमें बैंक जाने का वक्त नहीं होता लेकिन  SBI YONO APP की मदद से आप घर बैठे यूजरनेम या पासवर्ड चेंज या रीसेट कर सकते हैं योनो का इस्तेमाल ऐप और वेबसाइट दोनों से किया जा सकता है यह बिल पेमेंट नेट बैंकिं एफडी अकाउंट खोलने बैंक लेनदेन का रिकॉर्ड रखने ऑनलाइन शॉपिंग और टिकट बुक करने में मदद करत एसबीआई योनो ऐप को प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है

 

ये भी पढ़ें –-Mobile Se KYC Kaise Kare? मोबाइल से ekyc कैसे करें, 3 आसान तरीके

 

SBI YONO  ने ट्वीट करके दी जानकारी

डिजिटल सेविंग अकाउंट  (Digital Saving Account)  खोलने के बारे में जानकारी देते हुए स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है कि आप घर बैठे यूजरनेम या पासवर्ड चेंज या रीसेट कर सकते हैं इसके लिए आपको केवल योनो एसबीआई डाउनलोड करना होगा इसके बाद आप आसानी से आप यूजरनेम या पासवर्ड चेंज या रीसेट कर सकते हैं

 

 

ऐसे रीसेट करें USER NAME SBI YONO

SBI YONO APP

एसबीआई की वेबसाइटhttps://yonobusiness.sbi/ पर जाएं
पर्सनल बैंकिंग के तहत लॉगिन का चयन करें
फिर अकाउंट डिटेल सेक्शन में यूजरनेमध्लॉगिन पासवर्ड फॉरगोट पर क्लिक करें
ड्रॉप डाउन मेनू से फॉरगॉट माय यूजरनेम पर जाएं
पॉप विंडो पर नेक्स्ट पर क्लिक करें
सीआईएफ नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट पर टैप करें
अब ओटीपी दर्ज करें और कंफर्म पर क्लिक करें
एसबीआई आपको नया योनो लॉगिन यूजरनेम देगा

 

ये भी पढ़ें- sbi fd interest rates 2023:SBI में 5 लाख रुपये की FD पर 5 लाख का ब्याज है न फायदे का सौदा

ऐसे करें SBI Yono पासवर्ड रीसेट

सबसे पहले  https://yonobusiness.sbi/ पर जाएं
अकाउंट डिटेल सेक्शन में लॉगिन पासवर्ड फॉरगोट पर क्लिक करें
अब ड्रॉप डाउन मेनू से फॉरगॉट माई लॉगइन पासवर्ड चुनें
अब पॉप विंडो पर NEXT पर क्लिक करें
सीआईएफ नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड सहित मांगी गई जानकारी भरें
ओटीपी दर्ज कर कंफर्म पर क्लिक करें
अब पासवर्ड रीसेट करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें

Leave a Comment