(SBI life insurance 5 years plan in hindi)
SBI 5 वर्ष लाइफ इंश्योरेंस प्लान के पालिसी पीरियड और प्रीमियम पेइंग टर्म इसमें आपको पालिसी पीरियड 10-25 और 20 से 25 साल के बीच प्राप्त होता है. लेकिन प्रीमियम पेइंग टर्म 5 साल, 7 साल, 10 साल और 15 साल है. यदि आप 5 साल का प्रीमियम पेइंग टर्म का चुनाव करते हैं तो आप 10-25 साल के पालिसी पीरियड का चुनाव कर सकते हैं.
(SBI life insurance 5 years plan in hindi)वैसे तो बाज़ार में कई सारे में बीमा प्लान मौजूद हैं लेकिन केवल 5 साल तक प्रीमियम चुकाने वाले वर्ग में कुछ लिमिटेड प्लान ही उपलब्ध हैं शायद यह पहला प्लान होगा जिसमें चुकाई जाने वाली प्रीमियम राशि बीमित राशि से कम होगी मतलब यदि आप एक लाख की बीमित राशि के प्लान का चुनाव करते हैं तो आपके द्वारा अगले पांच सालों में प्रीमियम के तौर पर चुकाई गयी राशि एक लाख से कम होगी
SBI Life Insurance 5 Years Plan In Hindi के लेख में हम आपको सब कुछ बतायेंगे वो भी आसान भाषा में लेख को पढ़ने के बाद आपको यह प्लान लेना चाहिए या नहीं जैसी दुविधा की स्थिति से नहीं गुजरना पड़ेगा यदि आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जहां सेविंग हो और बीमा का लाभ भी मिले तो यह प्लान आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 5 ईयर प्लान (SBI life insurance 5 years plan in hindi)
एसबीआई के केवल 5 वर्षों तक प्रीमियम चुकाने वाले बीमा प्लान का नाम SBI लाइफ स्मार्ट बचत है इस प्लान को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने 06 दिसंबरए 2016 में लॉन्च किया था यह प्लान बाज़ार में दो विकल्पों के साथ आता है पहला है एंडोमेंट विकल्प और दूसरा है दूसरा एंडोमेंट विकल्प के साथ आकस्मिक मृत्यु और कुल स्थायी विकलांगता लाभ
इन विकल्पों की जानकारी आर्टिकल में आगे दी जायेगी SBIलाइफ स्मार्ट बचत एक व्यक्तिगत नॉन.लिंक्ड पार्टिसिपेटिंग एंडोमेंट लाइफ इंश्योरेंस प्लान है इसमें आप मैच्योरिटी के वर्षों का चुनाव कर सकते हैं इस प्लान में 4% और 8% की वार्षिक दर से रिटर्न प्राप्त हो सकता है
SBI के 5 वर्षों वाले लाइफ इंश्योरेंस प्लान के लाभ (SBI life insurance 5 years plan in hindi)
के लाभ की जानकारी दी गयी है आप इन्हें ध्यान से पढ़ें
अलग विकल्प लेने के लाभ (SBI life insurance 5 years plan in hindi)
पहला विकल्प | दूसरा विकल्प |
इसके लिए न्यूतम आयु 8 वर्ष | इसके लिए न्यूतम आयु 18 वर्ष |
अधिकतम आयु 50 वर्ष है | सेम |
मैच्योरिटी आयु अधिकतम 65 वर्ष (यानि पालिसी मैच्योरिटी के वक़्त आपकी उम्र 65 से ज्यादा न हो) | सेम |
इसमें न्यूतम बीमित राशि एक लाख है और अधिकतम की सीमा नहीं है | सेम |
1.केवल चुकाना होगा 5 वर्षों तक (SBI life insurance 5 years plan in hindi)
SBI लाइफ स्मार्ट बचत का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको प्रीमियम कुछ वर्षों तक ही भरना पड़ता है यदि आप 15 साल की पालिसी का चुनाव करते हैं तो आपको प्रीमियम केवल 5 साल तक ही चुकाना होगा और बाकि बचे हुए 10 वर्षों तक पालिसी के सभी लाभ प्राप्त होंगे इतना ही नहीं पालिसी के मैच्योर होने पर आपको बोनोस के तौर पर भी कुछ राशी प्राप्ति होती है
2. प्रीमियम पेइंग टर्म और पालिसी पीरियड का चुनाव करने की छूट (SBI life insurance 5 years plan in hindi)
SBI लाइफ स्मार्ट बचत प्लान में आप आपने अनुसार प्रीमियम पेइंग टर्म और पालिसी पीरियड का चुनाव कर सकते हैं प्रीमियम पेइंग टर्म से मतलब है आपको कितने वर्षों तक क़िस्त चुकानी होगी और पालिसी पीरियड से तात्पर्य है आपकी पालिसी कितने साल बाद मैच्योर होगी
3.क़िस्त चुकाने मिलते हैं कई विकल्प(SBI life insurance 5 years plan in hindi)
इसमें आपको क़िस्त चुकाने के लिए कई आप्शन प्राप्त होते हैं आप अपनी सुविधा अनुसार वार्षिक मासिक तिमाही और छ माही प्लान का चुनाव कर सकते हैं
4.मिलेगा बोनस(SBI life insurance 5 years plan in hindi)
जैसा की हम ऊपर बता चुके हैं ये प्लान दो विकल्पों में बाज़ार में उपलब्ध है यदि आप दूसरे विकल्प एंडोमेंट विकल्प के साथ आकस्मिक मृत्यु और कुल स्थायी विकलांगता लाभ का चुनाव करते हैं तो आपको इसके लिए 2000 रूपये सालाना ज्यादा देने होंगे और राइडर मिलेंगे यानि किसी पालिसी धारक की मृत्यु पालिसी मैच्योर होने के दौरान होती है तो उसके नॉमिनी को पूरी बीमित राशि प्राप्त होगी साथ ही पालिसी के मैच्योर प्रीमियम राशि के साथ बोनोस ही प्राप्त होगा
5.लोन की सुविधा (SBI life insurance 5 years plan in hindi)
इस पालिसी के अगेन्स्ट आप लोन ही ले सकते हैं
यदि इस प्लान से आप खुश नहीं है आप 15 दिनों के भीतर प्लान को रद्द कराने की सुविधा मिलती है
7. ग्रेस पीरियड(SBI life insurance 5 years plan in hindi)
इस प्लान में आपको 15 और 30 दिनों का ग्रेस पीरियड भी प्राप्त होता है यानि आपको क़िस्त चुकाने की तिथि के अतिरिक्त बिना व्याज वाला टाइम यदि आप मासिक तौर पर क़िस्त का भुगतान करते हैं तो आपको 15 दिन का और अन्य में आपको 30 दिनों का ग्रेस पीरियड प्राप्त होगा
इसमें पालिसी पीरियड जितना ज्यादा रखेंगे आपको उतना ही ज्यादा लाभ प्राप्त होता है

SBI5 वर्ष लाइफ इंश्योरेंस प्लान के नियम और शर्तSBI 5 वर्ष लाइफ इंश्योरेंस प्लान के नियम और शर्त ( Term And Conditions sbi life insurance 5 years plan in hindi)
यहां आपको(SBI life insurance 5 years plan in hindi) के नियम और शर्ते बताई जा रही हैं
दो विकल्पों में होने के कारण नियम और शर्ते कुछ अलग है
एंडोमेंट विकल्प(SBI life insurance 5 years plan in hindi)
एंडोमेंट विकल्प के साथ आकस्मिक मृत्यु और कुल स्थायी विकलांगता लाभ विकल्प
SBI 5 वर्ष लाइफ इंश्योरेंस प्लान के पालिसी पीरियड और प्रीमियम पेइंग टर्म
इसमें आपको पालिसी पीरियड 10.25 और 20 से 25 साल के बीच प्राप्त होता है लेकिन प्रीमियम पेइंग टर्म 5 साल 7 साल 10 साल और 15 साल है यदि आप 5 साल का प्रीमियम पेइंग टर्म का चुनाव करते हैं तो आप 10.25 साल के पालिसी पीरियड का चुनाव कर सकते हैं
इसे एक उदाहरण से समझते हैं(SBI life insurance 5 years plan in hindi)
यदि आपने एक लाख रूपये की बीमित राशि के प्लान का चुनाव किया है तो आपकी वार्षिक क़िस्त 5100 रूपये के आसपास जाएगी आपकी छ माहि क़िस्त 2600 रूपये के आसपास तिमाही क़िस्त 1350 के आसपास और मासिक क़िस्त 450 रूपये के आसपास जाएगी
मान ले आपने पालिसी पीरियड 20 साल का चुना है और प्रीमियम पेइंग टर्म 5 साल का चुना है इस स्थिति में आपको 5 साल के बाद एक भी क़िस्त नहीं देनी है और आपकी पालिसी अलगे 15 साल तक चलती ही रहेगी इस बीच में आपको सभी लाभ मिलते रहेंगे जैसे ही पालिसी पीरियड पूरा हो जायेगा आपको सभी लाभ मिल जायेगेण् जो इस प्रकार हैं
मैच्योरिटी अमाउंट (SBI life insurance 5 years plan in hindi)
बीमित राशि रू 1 लाख
बोनोस रू 90 हज़ार रूपये
यानि केवल 25.30 हज़ार रूपये निवेश करने के बाद आपको 20 साल बाद 2 लाख रूपये के आसपास प्राप्त होंगे इस प्लान में आपने बीमित राशि से कम का निवेश किया है और आपको पालिसी के मैच्योर आपको काफी बड़ी एक मुश्त रकम प्राप्त होती हैं जैसे.जैसे आपकी बीमित राशि बढ़ती रहेगी और रिटर्न का अमाउंट भी बढ़ता रहेगा
निष्कर्ष
इस लेख में हमने(SBI life insurance 5 years plan in hindi) के बारे में डिटेल से जानकारी दी है यदि आपको यह लेख पढ़ने के बाद भी कोई संशय रह जाता है तो आप कमेंट कर सवाल पूछ सकते हैं
ये ख़बरें भी पढ़ें
Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी
Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी
Ayushman Bharat Yojana2023:(PMJAY)आवेदन प्रक्रिया ,लाभ ,एवं सम्पूर्ण जानकारी