Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023: ,Viklang Loan Yojana Apply Online 

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023,प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना ,Viklang Loan Yojana Apply Online

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023 राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त और विकास निगम (एनडीएफडीसी) भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वावधान में एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। निगम को कंपनी अधिनियम, 1956 (कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 8 के संगत प्रावधान) की धारा 25 के तहत 24.01.1997 को एक ऐसी कंपनी के रूप में पंजीकृत किया गया है जो लाभ के लिए नहीं है।

एनडीएफडीसी संबंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकारों और साझेदार बैंकों (सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों) द्वारा नामित राज्य चैनेलाइजिंग एजेंसियों (एससीए) के माध्यम से विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लाभ के लिए आर्थिक विकास गतिविधियों और स्व-रोजगार उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए निधियों को प्रसारित करने के लिए एक शीर्ष संस्था के रूप में कार्य करता है।

 

राष्ट्रीय दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम (एनडीएफडीसी) को दिव्यांगजनों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए काम करने का अधिकार है। रियायती ऋण को दिशा देने के लिए एनडीएफडीसी की दो प्रमुख स्कीमें हैं।

  • दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना (डीएसवाई), जो व्यक्तिगत है।
  • केंद्रित विशेष माइक्रोफाइनेंस योजना (वीएमवाई) है, जो देश में दिव् यांगजनों के कल् याण और पुनर्वास के लिए विभिन् न साझेदार एजेंसियों के माध् यम से स् वयं सहायता समूहों/संयुक् त देयता समूहों के लिए है।

केंद्र सरकार दिव्यांगध्विकलांग व्यक्ति के लिए कई सारी योजनाए चलाती हैए ताकि देश में आम व्यक्तियों के साथ साथ हैंडीकैप लोगों का भी विकाश किया जा सके इसी परिकल्पना को पूरा करने के लिए एसी ही कुछ योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजनाए सरकार की इस श्रण योजना को पीएम विकलांग रोजगार लोन योजना के नाम से भी जाना जाता है।

 

सरकार की इस योजना का उद्देश्य देश के इन अपंग लोगों को एक नई दिशा प्रदान करना है ताकि वह भी देश को आगे बड़ाने मैं अपना हिस्सा प्रदान सकें यहाँ से चेक करेंPM Viklang Loan Yojana  में on line केसे करें ओर पात्रता मानदंड आदि की जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें।

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023
Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023

 

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023

केंद्र सरकार द्वारा विकलांगों के लिए यह प्रधानमंत्री विकलांग योजना 2023 सरकारी योजना शुरू की गई है। एक समृद्ध जीवन जीने के लिए विकलांग लोग भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे ओर सरकार द्वारा प्रदान की गई आर्थिक सहायता से अपने जीवन का विकाश कर सकेंगे। हम अपने इस पोर्टल पर कई योजना की चर्चा करते हैं लेकिन इस बार हम केंद्र सरकार की इन सभी योजनाओं के बीच आज हम विकलांग लोगों के लिए इस खास योजना Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana   की सम्पूर्ण जानकारी आपके साथ करेंगे।

 

तो दोस्तों आज हम  Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023 के बारे में विस्तार से आप सभी को बताएँगे जिससे आप इस योजना के तहत लोन एवं कौशल प्रशिक्षण आसानी से प्राप्त कर सकें। साथ ही योजना मैं आवेदन केसे करना है पात्रता क्या हैं ओर किन.किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023  Highlights

योजना का नाम  प्रधानमंत्री विकलांग योजना
किसने लांच की PM
द्वारा प्रायोजित National Handicapped Finance and Development Corporation
घोषणा की तारीख January 2019
लाभार्थी विकलांग व्यक्ति
योजना का उद्देश्य लोन एवं ट्रेनिंग प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया आनलाइन एवं ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट nhfdc.nic.in

 

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023   के उद्देश्य

विकलांग व्यक्तियों  पीडब्ल्यूडी के लिए नामांकन की पेशकश कौशल प्रशिक्षण  उद्यमिता  तकनीकी सहायता सह ऊष्मायन कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए इच्छुक हैं

 

.राष्ट्रीय विकलांग वित्त और विकास निगम  NHFDC कौशल उन्नयन.कौशल प्रशिक्षण के लिए भारत में विभिन्न राष्ट्रीय  क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थानों के साथ जुड़ रहा है। एनएचएफडीसी के साथ मुख्य सहयोगी भागीदार डीजी एंडटी एम  ओ लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट गवर्नमेंट हैं। भारत के VRC, NIESBUD और उसके क्षेत्रीय केंद्रों, NSIC, ATDC और ITDC के माध्यम से।कार्यक्रमों में स्वरोजगार उद्यम शुरू करने के लिए रोजगार  उद्यमिता विकास को बढ़ाने के लिए कौशल प्रशिक्षण  लघु व्यवसाय की स्थापना के लिए तकनीकी सहायता सह ऊष्मायन कार्यक्रम शामिल हैं।

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023
Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023

.NHFDC पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण शुल्क आदि की प्रतिपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। एनएचएफडीसी इन कार्यक्रमों के दौरान रु1000  छात्र / माह/ का वजीफा देगा। चयनित मामलों में पोस्ट प्रशिक्षण सहायता प्रदान करने का भी प्रस्ताव है।

.NHFDC की इच्छा है कि सभी इच्छुक पीडब्ल्यूडी जो उपरोक्त कार्यक्रमों का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें एनएचएफडीसी के साथ खुद को नामांकित करना चाहिए ताकि शॉर्ट लिस्टेड पीडब्ल्यूडी कौशल प्रशिक्षण  उद्यमिता  ऊष्मायन कार्यक्रमों आदि के लिए उन संस्थानों को प्रायोजित किय

 

 

NHFDC  विकलांग योजना के लाभ Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023

PWDs  के लिए संस्थाओं को समर्थन लोन एवं पीडब्ल्यूडी के लिए 1000 रुपये तक अनुदान
विकलांग छात्र के लिए 2000 छात्रवृत्ति
स्वरोजगार के लिए रियायती ऋण
उच्च अध्ययन के लिए शिक्षा ऋण
एक सफल उद्यमी बनने का अवसर एवं प्रति माह प्रति व्यक्ति  रुपये 1000  का वजीफा
वोकेशनल स्टडीज के लिए 2 लाख तक का ऋण एवं ट्रेनिंग
सहायक उपकरणों की खरीद के लिए 2 लाख का लोन
व्यावसायिक परिसर के विकास के लिए ऋण
क्षमता विस्तार गैर सरकारी संगठनों को 5 लाख रुपये तक

 

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023  पात्रता के मानदंड

आवेदनक गरीब परिवार का होना अनिवार्य है।
योजना का लाभ केवल विकलांग व्यक्तियों को ही मिलेगा
आवेदक पहले से किसी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए
पीएम विकलांग योजना का लाभ लेने के लिए भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
आवेदक का नाम सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना में दर्ज होना चाहिए।
जिनका नाम जनगणना में दर्ज नहीं है उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

 

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023  Dokument

आधार कार्ड
राशन कार्ड
विकलांग प्रमाण पत्र
बैक एकाउंट नम्बर
मोबाइल नम्बर
पासपोर्ट साइज़ फोटो
फोटो कापी ओफ बैंक पासबुक

 

Lone Bank LIst Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023 

नेशनल हैन्डीकैप्ड फाइनैंस एंड डेवलपमेंट कोर्पोरेशन
ऑरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
पंजाब एण्ड सिंध बैंक

NHFDC Loan Intrest rate Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023 

लोनराशि ब्याज दर 
50 हजार रुपये से कम का लोन 5%
50 हजार से 5 लाख रुपये लोन 6%
5 लाख से 15 लाख रुपये लोन 7%
15 लाख से 25 लाख रुपये तक का लोन 8%

 

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023  ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

सबसे पहले राष्ट्रीय विकलांग वित्त और विकास निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं https://www.nhfdc.nic.in/hindi-home
अब आपको वेबसाइट के नेविगेशन मीन्यू में  https://www.nhfdc.nic.in/hindi-home  ऑनलाइन सुविधा का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है

जैसे ही आप ऑनलाइन सुविधा बटन पर क्लिक कर देते हैं तब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा

अब आपके सामने वे सभी सुविधाएं आ जाएंगी जिनके लिए आप ऑनलाइन कर सकते हैं

अब आप कौशल प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन स्पदा पर क्लिक कर दें

जैसे ही आप कौशल प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर देते हैं इसके बाद आप के सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आप को प्रशिक्षण से संबंधित कुछ जानकारी और एक लिंक प्रदान कर दी जाएगी

CLICK HERE TO ENROLL ONLINE जिस पर आपको क्लिक कर देना है

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023
Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023

अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आप से बहुत सारी जानकारियां भरने के लिए मांगी जाएंगी सबसे पहले Current Addressकी जानकारी मांगी जाएगी जिसमें आपको बताए गए सारे विकल्प सही तरीके से भर देने हैं

जैसे आप एड्रेस की जानकारी सही तरह से भर लेते हैं तब आपको Preffered location of training की जानकारी भी भरनी पड़ेगी आप जहां भी ट्रेनिंग लेना चाहते हैं और जितने समय की ट्रेनिंग करना चाहते हैं उसकी जानकारी विकल्पों के द्वारा चुन सकते हैं

Form  को पूर्ण रूप से सही भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें और आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा।

जो भी लोग प्रधानमंत्री विकलांग योजना के तहत लोन प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाईट से योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा ओर भर कर जमा करना होगा । Application form  वितउ नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

 

PDF Downlode Form

Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी

Ayushman Bharat Yojana2023:(PMJAY)आवेदन प्रक्रिया ,लाभ ,एवं सम्पूर्ण जानकारी

ujjwala yojana apply 2023: PMUY Free Gas Connection ,उज्ज्वला योजना के नये कनेक्शन शुरू, ऐसे करें Online आवेदन

FAQ-

प्रधानमंत्री विकलांग योजना क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा संचालित देश भर के विकलांग व्यक्तियों के लिए यह एक आर्थिक सहायता योजना है इसके तहत nhfdc अपंग लोगों को लोन एव रोजगार कौशल प्रशिक्षण प्रदान करता है।

विकलांग व्यक्ति को लोन कैसे मिलेगा?

इस Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana के तहत कोई भी पात्र व्यक्ति आवेदन करके उचित कार्य के लिए लोन ले सकता है बिजनेस करने के लिए ओर पढ़ाई करने के लिए भी।

PM Viklang Loan Yojana के तहत कितना लोन मिल सकता है?

इस योजना के तहत NHFDC द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों के तहत लोन प्रदान किया जाता है इस विकलांग योजना के तहत व्यक्ति अधिकतम 25 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment