मोबाइल से SBI एटीएम पिन कैसे बनाये, Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye 2023 पूरी जानकारी

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनायेSBI, Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye

Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye समय के साथ.साथ बैंक भी अपनी सर्विसेस को एडवांस करते जा रहे हैं एक समय था जब हमें बैंक से संबंधित किसी भी कार्य के लिए बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन आज वही काम हम घर बैठे.बैठे मोबाइल फोन और इंटरनेट की मदद से आसानी से कर सकते हैं

एसबीआई भी अपने खाताधारकों खास ख्याल रखता है और समय.समय पर खाताधारकों के लिए नई.नई सुविधाएं लेकर आता रहता हैण् एसबीआई बैंक अपने खाता धारकों को घर बैठे बैठे मोबाइल फोन से पिन जेनरेट करने या पिन बनाने की सुविधा प्रदान करता है एसबीआई खाता धारक घर बैठे बैठे एसबीआई बैंक की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं

 

कोई भी एसबीआई खाता धारक जिसने अभी. अभी नया एटीएम कार्ड प्राप्त किया है या उसके पास पहले से एटीएम कार्ड है वह मोबाइल फोन की मदद से एटीएम पिन बना सकता है

Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye
Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye

  Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye

मोबाइल फोन से एसबीआई का ATM पिन जेनरेट करना काफी आसान है आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके छुट्टियों में मोबाइल से एसबीआई का एटीएम पिन बना और जनरेट कर सकते हैं

मोबाइल से ATM पिन बनाना काफी आसान काम है मोबाइल सेATM पिन जेनरेट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना ज़रूरी है

 

SMS भेजकर मोबाइल से ATM पिन बनाएंMobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye

कस्टमर केयर में कॉल कर के मोबाइल से ATM पिन बनाएं
मोबाइल ऐप के ज़रिये मोबाइल सेATMपिन बनायें

नेट बैंकिंग से मोबाइल से ATM पिन बनायें

यहSMS भेजकर मोबाइल सेATM पिन बनाने का ऑफलाइन तरीका है इस तरीके से आपको ATM पिन बनाने के लिए आपके पास मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट का होना भी ज़रूरी नहीं है इस तरीके से मोबाइल सेATM पिन बनाने के निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें

इस तरीके से पिन जनरेट करने के लिए आपको मैसेज के इनबॉक्स में जाना होगा वहां PINसे जुड़ा हुआ मैसेज टाइप करना होगा और मैसेज को बैंक के नंबर पर भेजना होगा हमने नीचे एसबीआई उदाहरण देकर समझाया हुआ है आप उसी तरह अपने बैंक का मोबाइल से पेन चैट कर सकते हैं

Mobile Se SBI Atm Pin Kaise BanayeMobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye

कस्टमर केयर में कॉल कर के मोबाइल से ATM पिन बनाएंMobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye

यह मोबाइल से ।ज्ड पिन बनाने का दूसरा ऑफलाइन तरीका है इस तरीके से एटीएम पिन बनाने के लिए आपको अपने बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करना होगा इसके बाद कस्टमर केयर को एसएमएस के जरिए ओटीपी और टेंपरेरी पिन जनरेट करनी की रिक्वेस्ट करनी होगी फिर टेंपरेरी पिन से आप नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर परमानेंट एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं

 

मोबाइल ऐप के ज़रिये मोबाइल से ATM पिन बनायें

यह मोबाइल से एटीएम पिन बनाने का तीसरा और ऑनलाइन तरीका है इस तरीके से एटीएम पिन बनाने के लिए आपके पास स्मार्टफोन के साथ.साथ इंटरनेट कनेक्शन का होना भी जरूरी है मोबाइल से एटीएम पिन बनाने की प्रक्रिया निम्नलिखित है

 

 बैंक की ऐप को डाउनलोड करें Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye

आपका खाता जिस भी बैंक में है आपको उस बैंक की ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड करना होगा ऐप को आप प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

ऐप में लॉगिन करें
यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से ऐप में लॉगिन करें यूजर आईडी आपको बैंक की तरफ से दी गई होगी या क्रिएट की गई होगी

पिन बनाएं Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye

अब आपकी होम पेज पर ही आपको पिन जनरेट का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करके पिन जनरेट कर सकते हैं

मोबाइल से एसबीआई का पिन बनाने के लिए जरूरी चीजें
मोबाइल से एसबीआई एटीएम पिन जनरेट करने के लिए तीन चीजों का होना आपके पास जरूरी है यह तीन चीजें निम्नलिखित है

अकाउंट नंबर का होना जरूरी है
एटीएम कार्ड नंबर का होना जरूरी है
मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है

मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये

अब हम मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनायेSBIका जवाब देने जा रहे हैं कोई भी खाताधारक जिसका एसबीआई में बैंक अकाउंट है वह आप मोबाइल फोन की मदद से एसबीआई का एटीएम पिन बना सकता है एसबीआई का एटीएम पिन बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा

 

 .मोबाइल के मैसेज इनबॉक्स में जाएं Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye

मोबाइल से एसबीआई का एटीएम पिन बनाने के लिए आपको पहले मोबाइल के मैसेज के इनबॉक्स में जाना होगा यहां पर जरूरी नहीं है कि आपके पास स्मार्टफोन ही होए आप साधारण फोन की मदद से भी मोबाइल के मैसेज इनबॉक्स में जा सकते हैं और मोबाइल से एसबीआई एटीएम पिन बनाने की प्रक्रिया को कर सकते हैं

Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye
Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye

 
 मैसेज में टाइप करें

अब हमें एसबीआई को एक मैसेज करना है इसके लिए हमें इनबॉक्स में टाइप करना होगा PIN फिर स्पेस देना है और फिर एटीएम कार्ड के अंतिम चार नंबर लिखने हैं फिर से स्पेस देना है और बैंक अकाउंट के अंतिम चार नंबर लिखने हैं मैसेज टाइप करने के बाद मैसेज को 567676 पर भेज देना है इसी उदाहरण के तौर पर समझते हैं मेरे एटीएम के अंतिम चार नंबर हैं 5678 और मेरा बैंक अकाउंट नंबर के अंतिम चार नंबर है 1234 तो मैं मैसेज टाइप करूंगा PIN 5687 1234 और इसे 567676 भेज दूंगा

Official Website

इस नंबर पर मैसेज भेजना है

एसबीआई से तुरंत प्राप्त होगा मैसेज
मैसेज भेजने की कुछ ही क्षणों के भीतर आपके इनबॉक्स में एक मैसेज आ जाएगा जिसमें आपका टेंपरेरी पेन दिया गया होगा यह पिन अगले 24 घंटों तक के लिए वैलिड होगा 24 घंटों के भीतर ही आपको नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर इस पिन की मदद से परमानेंट पिन तैयार कर लेना है

 

 नजदीकी एसबीआई एटीएम जाए

नजदीकी एसबीआई के एटीएम पहुंचते ही आपको अपना डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड को मशीन में इंसर्ट करना होगा इसके बाद स्क्रीन में आपको भाषा चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा आप अपनी मनपसंद की भाषा का चुनाव कर सकते हैं

 बैंकिंग में क्लिक करें
भाषा चुनने के बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है

.नंबर का चुनाव करें

बैंकिंग पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको 10 से 99 के बीच के नंबरों को डालना होगा या एंटर करना होगा अब कोई भी नंबर एंटर कर सकते हैं यह नंबर सिर्फ 2 अंकों में होने चाहिए यह प्रक्रिया इसलिए कराई जाती है ताकि एटीएम मशीन या बैंक को किसी रोबोट या अन्य के द्वारा ऑपरेट नहीं किया जा रहा है उसके बाद आपको जिसके ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

 
 पिन चेंज करें

इसके नया पेज ओपन हो जाएगा और आप स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको पिन चेंज करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपको फिर से एक नया पेज दिखाई देगा जिस पर आपको पुराने पिन को डालने का विकल्प दिखाई देगा अब यहां पर आपको अपने मोबाइल में प्राप्त पिन को डालना है

नया पिन बनाएं
उम्मीद करता हूं यहां तक आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी समझ में आ रही होगी अब पुराने पिन को एंटर करने के बाद आपको नया पिन बनाने के लिए कहा जाएगा अब यहां आप अपना मनपसंद का 4 अक्षरों का पेन बना सकते हैं

 

Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye
Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye

मोबाइल से एसबीआई का एटीएम पिन बनाने से जुड़े सवाल Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye

मैं मोबाइल से अपना एसबीआई एटीएम पिन कैसे जनरेट कर सकता हूं?
मोबाइल से एसबीआई का एटीएम पिन जेनरेट करने के लिए आपको 567676 पर मैसेज करना होगा और आपको इसकी पूरी प्रक्रिया लेख में बताई गई है

क्या हम मोबाइल से एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं?
जी हां आप मोबाइल से एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं

FAQ Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye 

इसलिए में हमने मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनायेSBI, Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banayeऔर मोबाइल से एसबीआई एटीएम का पिन कैसे जनरेट करें जैसे सवालों के जवाब को विस्तार से देने की कोशिश की है यदि लेख पढ़ने के बावजूद आपको कोई परेशानी हो तो आप कमेंट कर सकतें हे

 

ये ख़बरें भी पढ़ें

श्रेयस योजना shreyas scheme2023: SC एवं OBC छात्रों की शिक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना 2,300 करोड़ रुपये से अधिक आवंटित

PM kisan yojana2023:इन किसानों से पैसे वापस ले रही है सरकार, जानिए क्या है वजह ? इस दिन जारी की जाएगी 15वीं किस्त

Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी

Pradhan Mantri Viklang Loan Yojana 2023,प्रधानमंत्री विकलांग लोन योजना ,Viklang Loan Yojana Apply Online

Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी

Ayushman Bharat Yojana2023:(PMJAY)आवेदन प्रक्रिया ,लाभ ,एवं सम्पूर्ण जानकारी

ujjwala yojana apply 2023: PMUY Free Gas Connection ,उज्ज्वला योजना के नये कनेक्शन शुरू, ऐसे करें Online आवेदन

Leave a Comment