Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale2023, (मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले)
Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale2023 आज हम घर बैठें.बैठें मोबाइल फोन से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं आज देश का हर बैंक अपने खाताधारकों मोबाइल फ़ोन से बैंक स्टेटमेंट निकालने की सुविधा देता है हर बैंक ने बैंक संबधित कामकाजों को सरल और किफायती बनाने के लिए ऐप लॉन्च की है इन ऐप की मदद से खाताधारक मोबाइल फ़ोन से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं
बैंक ने उन खाताधारकों का भी ख्याल रखा है जिनके पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन नहीं है ऐसे लोग साधारण मोबाइल फोन की मदद से भी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं
इस लेख में हम आपको मोबाइल फोन से बैंक स्टेटमेंट निकालने के अलग.अलग तरीकों की जानकारी देंगे आप अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी तरीके से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं
बैंक स्टेटमेंट क्या होता है Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale2023
बैंक स्टेटमेंट आपके खाते से होने वाली लेनदेन यानि ट्रांजैक्शन का ब्यौरा होता है जिसमें आपने ।ज्ड से कितने पैसे निकाले ऑनलाइन किसे किनते पैसे भेजे और आपके खाते किस अकाउंट कितने पैसे आये सब की जानकारी लिखी हुई होती है आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale2023
मोबाइल फोन से बैंक स्टेटमेंट निकालना काफी आसान काम हैण्मोबाइल फोन से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपके पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट का होना ज़रूरी है यदि आप मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उस बैंक की ऐप को डाउनलोड करना होगा मोबाइल फ़ोन से स्टेटमेंट निकालने के 3 आसान तरीके हैं जो निम्नलिखित हैं
ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें? Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale2023
आपका खाता जिस भी बैंक में है आपको उस बैंक की ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करना होगा लगभग सभी बैंकों ने मोबाइल ऐप के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट निकालने की सुविधा दी है आप इन बैंकों की ऐप को प्लेस्टोर या ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं आपका खाता जिस भी बैंक में है आपको प्लेस्टोर में जाकर उसका नाम टाइप करना होगा और ऐप आपके सामने आ जाएगी जैसा की एसबीआई की योनो ऐप टाइप करने पर योनो आ रही है
मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale2023
यदि आपने मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर लिया है और ऐप को इनस्टॉल कर लिया है तो आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा
अकाउंट के आप्शन पर क्लिक करें
हर बैंकिंग ऐप में कई विकल्प ऐप के होम पेज में दिए गये होते हैं उनमें से आपको अकाउंट के विकल्प को चुनना होगा क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको एरो के बटन पर क्लिक करना होगा
बैंक स्टेटमेंट को डाउनलोड करें
एरो की बटन पर क्लिक करते ही एक पेज ओपन हो जाता है जिसमें आपके पिछले 50 ट्रांजैक्शन की जानकारी होती है यदि आप उससे ज्यादा कि ट्रांजैक्शन की जानकारी की स्टेटमेंट चाहते हैं तो आपको पासबुक और मेल के साइन पर क्लिक करना होगा यदि आप मेल पर क्लिक करेंगे तो स्टेटमेंट आपके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर चले जाएगी यदि पासबुक के साइन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल फोन में स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगी
डाउनलोड किए हुए स्टेटमेंट पीडीएफ को ओपन करें Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale2023
मोबाइल में डाउनलोड की गई स्टेटमेंट या मेल में प्राप्त बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ के फॉर्मेट में होती है पीडीएफ पासवर्ड के द्वारा सुरक्षित रखा जाता है इसलिए आपको पीडीएफ को खोलने के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी एसबीआई में पीडीएफ ओपन करने का पासवर्ड आप की डेट ऑफ बर्थ के शुरुआत के चार नंबर और आपके मोबाइल नंबर के अंतिम 4 डिजिट होते हैं उदाहरण के तौर पर मेरी डेट ऑफ बर्थ 251994 है और मोबाइल नंबर 919272828 है ऐसे में पासवर्ड होगा 02052828 होगा
किसी भी बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकालें Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale2023
हम किसी भी बैंक का बैंक स्टेटमेंट निकालने के कई तरीके बता रहे हैं आप अपनी सहूलित के अनुसार किसी भी तरीके से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं
नेट बैंकिंग की मदद से बैंक स्टेटमेंट निकालें

किसी ही बैंक की स्टेटमेंट निकालने का यह ऑनलाइन तरीका है
सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें
यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें
इसके बाद आप बैंक की होम वेबसाइट पर पहुंच जायेंग
यहाँ आपको अकाउंट स्टेटमेंट के विकल्प पर क्लिक करना है
फिर इसके बाद आपको डाउनलोड और यदि ऑनलाइन चेक करना है तो आपको ई.डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है
फिर आपको कब से कब तक की स्टेटमेंट चाहिए उस तारीख और महीने का चुनाव करना है
फिर आपको प्रिंट और व्यू के विकल्प पर क्लिक करना है
ATM SE BANK STATEMENT NIKALE ; Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale2023
यह बैंक स्टेटमेंट निकालने का ऑफलाइन तरीका है इस तरीके से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा
सबसे पहले अपने आसपास ने ।ज्ड जायें
अपना कार्ड मशीन में इन्सर्ट करें
फिर ATM को रीड होने दे और जबरदस्ती बाहर निकालने की कोशिश न करें
इसके बाद आपको भाषा का चुनाव करना है
आपके सामने कई विकल्प आएंगे लेकिन आपको स्टेटमेंट के आप्शन को चुनना होगा
फिर आपको स्क्रीन पर यदि स्टेटमेंट देखनी है तो आप पेपर के लिए मना कर सकते यदि नहीं तो स्टेटमेंट को पेपर केYES पर क्लिक करें
बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale2023
बैंक स्टेटमेंट निकालना काफी आसान काम हो गया है जब से हमने इंटरनेट का उपयोग करना सिखा है इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बैंक स्टेटमेंट निकालना सिखायेंगे
ऑफिसियल ऐप को डाउनलोड करें
हम आपको यहां बैंक स्टेटमेंट निकालने का सबसे आसान तरीका बता रहे हैं आपको सबसे पहले फोन पे ऐप को डाउनलोड करना होगा इसके बाद आपको इसे इनस्टॉल करना होगा
मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करें
इसके बाद आपको उसी नंबर से ऐप में रजिस्टर्ड करना है जिस नंबर से बैंक खाता लिंक है आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा जिसके बाद आपके वेरीफाई करना होगा
चेक बैलेंस पर क्लिक करें
वेरीफाई करते ही आप ऐप के होम पेज में पहुंच जायेंगे जहां आपको चेक बैलेंस का विकल्प दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है

बैंक स्टेटमेंट पर क्लिक करें
ऊपर के स्टेप्स लेने के बाद आप एक नए पेज में पहुंच जायेंगे जहाँ आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे आपको बैंक स्टेटमेंट के विकल्प का चुनाव करना है
व्यू स्टेटमेंट पर क्लिक करें
जैसे ही स्टेटमेंट के विकल्प पर क्लिक करेंगे एक नए पेज खुल जायेगा इस पेज में व्यू स्टेटमेंट के आप्शन दिखाई देगा आपको यहा अपना बैंक चुन लेना है अब आपको स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगी
मिस्ड कॉल के जरिए मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकालें Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale2023
किसी कारणवश यदि आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं या आपके पास मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए स्मार्ट फोन नहीं है तो आप मिस कॉल से भी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं लगभग सभी बैंक मिस्ड कॉल के जरिए मोबाइल से स्टेटमेंट निकालने की सुविधा देते हैं
Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale2023
BANK NAME | मिस कॉल नंबर |
SBI | 9223866666 |
BOB | 8468001122 |
PNB | 1800 180 2223 |
CANERA BANK | 09015734734 |
यूनियन बैंक | 09223008586 |
HDFC | 1800-270-3355 |
ICICI | 9594 613 613 |
AXIC | 1800-419-6969 |
IDBI | 18008431133 |
INDIAN | 8108781085 |
YUKO | 1800-274-0123 |
इन नंबर्स को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से वेरीफाई करने के बाद ही लिखा गया है लेकिन सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए आप एक बार फिर से बैंक की ऑफिशल साइट से नंबरों को मैच कर ले और फिर कॉल करें यदि नंबर अपडेट होंगे तो भी आपको उनकी जानकारी हासिल हो जाएगी
ACCOUNT नंबर से स्टेटमेंट कैसे निकाले Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale2023
सिर्फ अकाउंट नंबर की मदद से स्टेटमेंट निकालना थोड़ा मुश्किल है इस तरीके से ऑनलाइन स्टेटमेंट निकालना भी मुश्किल है
लेकिन हम आपको अकाउंट नंबर स्टेटमेंट निकालने का तरीका बता रहे हैं
सबसे पहले आपको बैंक जाना होगा
इसके बाद आपको बैंक कर्मचारी से बात करनी होगी
आपको उन्हें अपना नाम और आईडी प्रूफ देना होगा
इसके माध्यम से उन्हें यह कन्फर्म हो पायेगा आप अपने ही खाते की स्टेटमेंट चाह रहे हैं
उन्हें रिक्वेस्ट करें की आपके खाते की स्टेटमेंट का आपको प्रिंट आउट दे दें
इस प्रकार आप अकाउंट नंबर से स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं
Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale2023
सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करना होगा
;हम यहाँ योनो ऐप के उदाहरण के साथ समझा रहे हैं
इसके बाद आपको यूजर और पासवर्ड की मदद लॉग इन करें
फिर ऐप के होम पेज में आपको कैसे आप्शन दिखाई देंगे
आपको अकाउंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा
इसके बाद आपके सामने नया पेज आ जायेगा जिसमें आपको एरो के बटन पर क्लिक करना होगा
फिर इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा
जसमें आपको आपके पिछले लेनदेन का व्यौरा होगा
आपको PDF डाउनलोड करने के ऊपर के पासबुक के बटन पर क्लिक करना है

FAQ
Mobile Se Bank Statement Kaise Nikale2023
क्या मुझे बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन मिल सकता है?
जी हां आपको बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन प्राप्त हो सकती है उसके लिए आपको बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा उसके बाद आपको अकाउंट सेक्शन में जाने के बाद आपको स्टेटमेंट सेक्शन में जाना होगा जहां पर आप अपनी स्टेटमेंट को देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं
क्या मैं अपने फोन से बैंक स्टेटमेंट प्रिंट कर सकता हूं ?
आप मोबाइल फोन में डाउनलोड की गई स्टेटमेंट को पीसी या लैपटॉप में लेकर प्रिंटर से कनेक्ट करने के बाद आसानी से बैंक स्टेटमेंट को प्रिंट करा सकते हैं
मैं मोबाइल पर मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं ?
आप मोबाइल पर मिनी स्टेटमेंट बैंक के नंबर पर मिस्ड कॉल करके और एसएमएस के जरिए प्राप्त कर सकते हैं
यदि इस लेख को पढ़ने के बाद भी आपको मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकालने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमें वह परेशानी कमेंट में पूछ सकते हैं हम उसका जवाब आपको देने की कोशिश करेंगे !