Fibe Axis Bank Credit Card भारत का पहला नंबरलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च, जानिए इसकी खूबियों के बारें में
Fibe Axis Bank Credit Card एक्सिस बैंक और फाइब पहले अर्ली सैलरी के तौर पर जाना जाता था ने साथ में साझेदारी की है और इस पार्टनरशिप में भारत का पहला नंबरलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है
Fibe Axis Bank Credit Card टेक सेवी जेनरेशन के लिए ये कार्ड काफी कारगर रहने वाला है और सिक्योरिटी के मामले में ये अतिरिक्त सुरक्षा लेयर के साथ आने वाला अपनी तरह का पहला क्रेडिट कार्ड है ये थ्पइम ।गपे ठंदा ब्तमकपज ब्ंतक एक ऐसा कार्ड है जो किसी तरह के नंबर से लैस नहीं है और देश में अपनी तरह का पहला कार्ड है
Fibe Axis Bank Credit Card अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कौन सी फैसिलिटी है इस कार्ड में
नंबरलेस क्रेडिट कार्ड के तौर पर कस्टमर्स को इस कार्ड में ना तो कोई कार्ड नंबर मिलेगा ना कोई एक्सपायरी डेट होगी और ना ही कार्ड प्लास्टिक पर कोई भी सीवीवी नंबर होगा ये कार्ड और कार्ड मालिक की पहचान को उजागर नहीं करता जिससे इसके अवैध इस्तेमाल की संभावना बेहद कम हो जाती है कस्टमर की पहचान चोरी होने से बचाने में ये बेहद कारगर है किसी भी तरह का नंबर कार्ड पर ना होने के चलते ग्राहक को संपूर्ण सुरक्षा और प्राइवेसी के बेनेफिट मिलते हैं
Fibe Axis Bank Credit Card को एक्सेस कैसे करेंगे
कस्टमर्स अपने फाइब एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड डिटेल्स को फाइब ऐप पर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें अपनी थोड़ी सी जानकारी देकर कंप्लीट कंट्रोल उस पर मिलता है को.ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड कई तरह के फीचर्स ऑफर करता है जिसमें से कुछ के बारे में आप यहां जान सकते हैं
Fibe Axis Bank Credit Card के फीचर्स और बेनेफिट्स
सभी तरह के रेस्टोरेंटस के ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऑर्डर पर 3 फीसदी का फ्लैट कैशबैक मिलता है
राइड हेलिंग ऐप्स पर लोकल कम्यूट करने पर 3 फीसदी का कैशबैक मिलता है
ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर भी 3 फीसदी का कैशबैक मिलता है
इसके अलावा कस्टमर्स को सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्शन्स पर 1 फीसदी का कैशबैक मिलता है
Fibe Axis Bank Credit Card रूपे के जरिए क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की सुविधा
ये कार्ड रूपे के जरिए असोसिएटिड है जो कि कस्टमर को इस क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की सुविधा देता है सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए तो इस पर ट्रांजेक्शन होता ही है ये कार्ड सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर भी स्वीकार किया जाता है कस्टमर्स की सुविधा के लिए ये टैप एंड पे फीचर भी ऑफर करता है
Fibe Axis Bank Credit Card की फीस के बारे में जानें
ये कार्ड जीरो जॉइनिंग फीस और जीरो एनुअल फीस के साथ आता है वो भी लाइफटाइम के लिए ये सुविधा मिलती है इस कार्ड के अन्य फीचर्स की बात करें तो हर साल ये चार डोमिस्टिक एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस दिलाता है 400 रुपये से 5000 रुपये के बीच फ्यूल सरचार्ज वेवर का लाभ दिलाता है इसके अलावा एक्सिस डाइनिंग डिलाइट्स वेडनसडे डिलाइट्स एंड ऑफ सीजन सेल और रूपे पोर्टफोलियो से जुड़े सारे ऑफर सभी कार्ड्स पर दिलाता है
ये ख़बरें भी पढ़ें
मोबाइल से SBI एटीएम पिन कैसे बनाये, Mobile Se SBI Atm Pin Kaise Banaye 2023 पूरी जानकारी
Kusum Yojana 2023: PM Kusum Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ,पूरी जानकारी
Pm Vishwakarma Yojana 2023: पीएम विश्वकर्मा योजना लांच हुई, रजिस्टर करें,पूरी जानकारी
Ayushman Bharat Yojana2023:(PMJAY)आवेदन प्रक्रिया ,लाभ ,एवं सम्पूर्ण जानकारी
108MP कैमरा क्वालिटी, बाप रे बाप, Iphone जैसा Realme स्मार्टफोन, वो भी सस्ता, जानिए कीमत